मुंबई/दि.1 – राज्य के विविध महामंडलों पर किए जाने वाले नियुक्तियों का प्रश्न हल होने का चित्र है. गणेशोत्सव के पहले कम से कम 10 से 12 महामंडलों की नियुक्ति घोषित की जाए इस पर महाविकास आघाड़ी सरकार की समन्वय समिति ने मंगलवार को एकमत से निर्णय लिया.
इन तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता दो दिनों में अंतिम सूची बनाएंगे. एकमत से वह मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी. गणेशोत्सव से पूर्व किसी भी परिस्थिति में सूची घोषित की जाएगी, इस पर एकमत होने की बात कही गई.
बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राष्ट्रवादी के प्रदेशाध्यक्ष जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील, कांग्रेस नेता महसूल मंत्री बालासाहब थोरात, सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री अशोक चव्हाण व शिवसेना की ओर से उद्योगमंत्री सुभाष देसाई उपस्थित थे. बारिश के कारण नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे बैठक में नहीं पहुंच सके. यह लड़ाई हम सभी की है, भाजपा के दबाव तंत्र में न आये. हम लड़ते रहेंगे व लोगों में यह विषय लेकर जाएंगे, ऐसी चर्चा बैठक में की गई. इस समय अनिल परब को भेजी गई नोटीस व सांसद भावना की संस्था पर हुई रेड पर चर्चा की गई.