महाराष्ट्र

महामंडल की नियुक्तियों को जल्द ही मुहूर्त

शरद पवार, बालासाहेब थोरात के बीच चर्चा

मुंबई/दि.८कांग्रेस विधानमंडल पार्टी के नेता तथा राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने कल सोमवार को सुबह राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार से उनके निवास पर भेंट की. इस भेंट में राज्य सरकार के अधिकांश क्षेत्र के विविध महामंडलों के वितरण पर चर्चा हुई, ऐसा समझा जाता है. शासकीय महामंडल, समितियां, प्राधिकरण पर नियुक्तियों का मुहूर्त जल्द ही निकाला जाएगा. आगामी 15 दिन में प्रक्रिया स्पष्ट हुई, ऐसा सूत्रों ने बताया.
शासकीय महामंडल की नियुक्तियां अभी बाकी है. राज्य स्तर पर समितियों का गठन बाकी है. राजकारण पर नियुक्तियां प्रलंबित है. राष्ट्रवादी के नेता शरद पवार के साथ इस बारे में चर्चा की गई. उसके अलावा राज्य के प्रमुख 10 से 12 विविध विषयों पर इस समय सलाह मशविरा होने की बात बालासाहेब थोरात ने कही. पवार यह वरिष्ठ नेता और महाविकास आघाडी के मार्गदर्शक है. जिससे उनके साथ हमेशा चर्चा होती रहती है, ऐसा थोरात ने बताया. राष्ट्रवादी कांग्र्रेस की सांसद फोैजिया खान व एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील की हाल ही में महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड पर सदस्य के रुप में नियुक्ति की गई है. राज्य में महामंडल की संख्या 50 से ज्यादा है. इन महामंडल के अध्यक्षों को राज्यमंत्री पद का दर्जा है. मंत्री पद न मिले विधायक और ज्येष्ठ कार्यकर्ता महामंडल हासिल करने के लिए इच्छूक रहते है. राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार आने के बाद तत्काल कोरोना का संकट आया जिसमें डेढ वर्ष चले जाने से महामंडल की नियुक्तियां प्रलंबित है. राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के तीनों सत्तारुढ दलों के महामंडल पर नियुक्ति की सूची तैयार है. किंतु यह नियुक्तियां घोषित करने का मुहूर्त सरकार को अभी तक नहीं मिला है.

Related Articles

Back to top button