महाराष्ट्र

मुंबई बीएसई शेअर मार्केट का बदले नाम

मनसे ने की मांग

मुंबई/दि.23 – देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हमेशा से ही मराठी के लिए आग्रह रखने वाले मनसे संगठन ने अब मुंबई के शेअर मार्केट का नाम बदलने की मांग की है.
मनसे नेता बाला नांदगांवकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से आशिया का सबसे पुराना बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मार्केट का नाम बदलकर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज करने की मांग की है.
बता दें कि देश की अर्थव्यवस्था और कार्पोरेट क्षेत्र में बीएसई याने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का काफी बडा योगदान है. 9 जुलाई 1875 में तकरीबन 145 साल पहले मुंबई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना हुई. आशिया खंड में सबसे पहला और सबसे बडा आर्थिक कारोबार करने वाला यह मार्केट है. बीएसई नाम से यह शेअर मार्केट पहचाना जाता है, लेकिन अब मनसे ने इस नाम पर भी आपत्ति जताई है. बॉम्बे की बजाय मुंबई स्टॉक एक्सचेंज नाम देने की मांग मनसे ने की है. बीएसई के माध्यम से विश्वभर में विविध क्षेत्रों की कंपनियों का मुंबई से नाता जुडा हुआ है. इसके अलावा करोडों रुपयों का कारोबार भी हो रहा है.

Related Articles

Back to top button