मुंबई/दि.30 – महाराष्ट्र एटीएस के दल ने बम विस्फोट का षडयंत्र रचने का आरोप कर मुंबई के बांद्रे परिसर से एक संदिग्ध आतंकवादी को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार किये गए आतंकवादी का नाम मोहम्मद इरफान रहमत अली शेख बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इरफान रहमत अली शेख पेशे से लेडिज टेलर है. उसे मुंबई के बांद्रे स्थित खैरवाडी क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है. महाराष्ट्र एटीएस ने बम विस्फोट का षडयंत्र रचने के आरोप पर राज्य के नांदेड, पुणे, औरंगाबाद, नागपुर और ठाणे जिले से 10 लोगों को समन्स भेजकर जांच के लिए बुलाया था. दिल्ली पुलिस की कब्जे दिये गए जान मोहम्मद शेख के संपर्क में रहने वाले दो आतंकवादियों को महाराष्ट्र एटीएस ने 18 और 19 सितंबर को हिरासत में लिया था. इसके बाद दोनों के कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई अनिस इब्राहिम के साथ होने की बात सामने आयी थी. हथियार उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दोनों पर थी. न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.