महाराष्ट्र

राज्य सरकार के प्रस्ताव पर शुरू होगी मुुंबई लोकल

रेल्वे राज्यमंत्री बनते ही बोले रावसाहब दानवे

मुंबई/दि.8 – केंद्रीय रेल्वे राज्यमंत्री का पदभार संभालते ही रावसाहब दानवे पाटील ने कहा कि, मुंबई में लोकल ट्रेन को शुरू करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की ओर सौंपी गई है और यदि सरकार को लगता है कि, कोविड संक्रमण को लेकर हालात नियंत्रित हो गये है और लोकल रेल्वे को शुरू करना जरूरी है, तो राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा जाना चाहिए. जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा मुंबई लोकल को शुरू कर दिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, इस समय यद्यपि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा काफी हद तक कम हो गया है, लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार एवं मुंबई मनपा द्वारा सर्वसामान्य लोगों के लिए लोकल ट्रेन की यात्रा करने पर प्रतिबंध को कायम रखा गया है. किंतु इसकी वजह से मुंबईवासियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है और मुंबई लोकल रेल सेवा को सर्वसामान्यों के लिए शुरू करने की मांग की जा रही है. ऐसे हालात के बीच रेल्वे राज्यमंत्री का पदभार स्वीकार करते ही रावसाहब दानवे ने कहा कि, यदि राज्य सरकार द्वारा लोकल ट्रेन को शुरू करने का निवेदन किया जाता, तो केंद्र सरकार द्वारा तुरंत ही इस लोकल रेल सेवा को शुरू कर दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button