कंगना मामले में मुंबई मनपा को पडी हाईकोर्ट की फटकार
मुंबई मनपा व सांसद राउत ने जवाब पेश करने समय बढाकर मांगा था

मुंबई दि.२४ – फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के कार्यालय पर की गई कार्रवाईवाले मामले में प्रतिवादी बनाये गये मुंबई मनपा के अधिकारी भाग्यवंत लाटे व शिवसेना सांसद संजय राउत ने जवाब दाखिल करने हेतु अतिरिक्त समय की मांग की है. जिसे स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने मुंबई मनपा को खडे बोल सुनाये है. साथ ही अब इस मामले में अगली सुनवाई कल होगी. बता दें कि, मुंबई मनपा द्वारा अपने कार्यालय पर की गई कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए खुद को नुकसान भरपाई मिलने की मांग को लेकर कंगना रणौत ने हाईकोर्ट में गूहार लगायी है. साथ ही कहा है कि, सांसद संजय राउत के कहने पर यह तोडू कार्रवाई की गई. इसके अलावा यह तोडू कार्रवाई करनेवाले सहायक आयुक्त लाटे को भी इस मामले में प्रतिवादी बनाया गया है.
जिनसे न्यायालय ने स्पष्टीकरण मांगा था. इस मामले में बुधवार को न्या. शाहरूख काथावाला व न्या. रियाझ छागला की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई. इस समय बताया गया कि, इस समय संसद सत्र जारी रहने की वजह से सांसद संजय राउत दिल्ली में है. जिसके चलते हाईकोर्ट ने उन्हें बाद में अपना हलफनामा पेश करने की छूट दी. साथ ही कहा कि, उक्त बंगला अंशत: तोडी हुई अवस्था में पडा है और इस समय बारिश का मौसम शुरू है. ऐसे में सुनवाई को लंबे समय तक नहीं टाला जा सकता. अत: इस मामले में शुक्रवार को भी याचिकाकर्ता के वकील अपना युक्तिवाद कर सकते है. साथ ही प्रतिज्ञापत्र दाखिल करने हेतु अतिरिक्त समय मांगनेवाले सहायक आयुक्त लाटे के वकील को हाईकोर्ट ने फटकार लगायी कि, अन्य कामों में तो आप काफी तत्परता दिखाते है, लेकिन जब जवाब देने की बारी आती है, तभी समय मांगते है, ऐसा नहीं चलेगा.