
मुंबई/दि. १० -मुंबई से नागपुर तक तेज गति से यात्रा का स्वप्न साकार करनेवाला समृध्दी महामार्ग का पहला टप्पा मई २०२१ से शुरू हो रहा है. इन दो शहरों को जोडऩेवाली प्रस्तावित बुलेट ट्रेन का परीक्षण भी शुरू हो गया है. इस महत्वपूर्ण प्रकल्प का पूर्व प्राथमिक परीक्षण करने के लिए नॅशनल हाय स्पीड रेल कार्पोरेशन ने (एनएचएसआरसीएल) ठेकेदार की नियुक्ति की है.
मुंबई-नाशिक-नागपुर ऐसे ७४१ किमी दूरी का हायस्पीड रल्वे मार्ग केन्द्र सरकार ने प्रस्तावित किया है. अधिकांश जगह पर भी यह ट्रेन समृध्दी महामार्ग पर निरंतर दौड़ेगी. शहापुर, इगतपुरी, नाशिक, शिर्डी, औरंगाबाद , जालना, मेहकर,मालेगांव जहांगीर,कारंजा, पुलगांव, वर्धा और नागपुर ऐसे १२ स्टेशन उभारे जायेंगे. इस प्रकल्प के काम का विभाजन ५ भागों मे किया गया है.
इस मार्ग पर बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद वहां के यात्रियों को कितने यात्री प्रधानता देंगे इसका अनुमान लगाना , जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग और सामाजिक परिणाम का आलेख रखना, ऐसे प्राथमिक काम के लिए एनएचएसआरसीएल ने निविदा निकाली थी. यह प्रक्रिया पूरी होकर जल्द ही काम की शुरूआत होगी.