मुंबई/दि. 13 – मुंबई पुलिस (Mumbai Police) आए दिन अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से कई रोचक पोस्ट शेयर करती रहती है. इन दिनों मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक सोशल मीडिया पोस्ट को बड़ी तेजी से पसंद किया जा रहा है. मुंबई पुलिस अपनी इन्हीं पोस्ट के जरिए लोगों को एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है. यही पोस्ट हमेशा लोगों को प्रभावित करने का काम करते हैं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाई जा सके. कोरोना की दूसरी लहर भारत में किस कदर तबाही मचा रही है, ये किसी से नहीं छिपा है. ऐसे में अब मुंबई पुलिस की ओर से एक बार फिर से लोगों को जागरूक करने के लिए इंटरेस्टिंग तरीका निकाला गया है. दरअसल इस बार मुंबई पुलिस ने एक जोकर के सहारे लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया है. सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस ने मीम शेयर कर लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी. मुंबई पुलिस की ओर से इस बार जो मीम शेयर किया गया है, वो हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘जोकर’ का है. जोकर बैटमैन मूवी का फेमस किरदार है, ये मूवी साल 2019 में रिलीज की गई थी. इस मीम से पुलिस मास्क पहनने को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रही है, ताकि कोरोना की तेजी से बढ़ती रफ्तार के बीच लोग सुरक्षित रहें. हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर’ में Joaquin Phoenix ने जोकर का रोल प्ले किया था. ये चर्चित फिल्म Todd Phillips द्वारा मूवी डायरेक्ट की गई थी. अब मुंबई पुलिस द्वारा शेयर की गई ये फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में एक जोकर शीशे के जिस शीशे के सामने खड़ा है, उस पर एक मैसेज लिखा है, ‘मास्क पहने रखें, हैप्पी फेस.’ मुंबई पुलिस ने फिल्म के बेस्ट डायलॉग का भी इस्तेमाल किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘क्या ये मैं हूं या क्या ये पागलपन से बाहर है? सुरक्षा को लेकर गंभीर क्यों नहीं हैं?’ अब इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद लोग पुलिस की क्रिएटिविटी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और जागरुक करने के लिए इसे सभी सही तरीका भी बता रहे हैं. मुंबई पुलिस की ये क्रिएटिव पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी तरफ तेजी से खींच रही है. यही वजह है कि लोग इस पोस्ट को पंसद करने के साथ-साथ जमकर शेयर भी कर रहे हैं.