महाराष्ट्र

फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मुंबई पुलिस को दी जा रही थी गाली

सायबर सेल डीसीपी का दावा

  • पुलिस ने दर्ज की दो एफआईआर

मुंबई ./दि.७ – अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सोशल मीडिया के जरिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को बदनाम करने और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ साइबर सेल ने मंगलवार को दो एफआईआर दर्ज की है. मुंबई साइबर सेल की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रश्मि करंदीकर के मुताबिक ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है. दावा किया जा रहा है कि, मुंबई पुलिस को बदनाम करने के लिए ८० हजार फर्जी अकाउंट बनाए गए थे और इन्हें कई देशों से चलाया जा रहा था. डीसीपी करंदीकर ने बताया कि, सोशल मीडिया पर कई लोग मुंबई पुलिस कमिश्नर को ट्रोल करते हुए गालीगलौज कर रहे थे. इनमें से ज्यादातर अकाउंट फर्जी थे. इसलिए ऐसा करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा ६७ के तहत एफआईआर दर्ज कर उनकी पहचान की कोशिश शुरु कर दी गई है. इसके अलावा एक और एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें ट्विटर अकाउंट पर एक शख्स ने मुंबई पुलिस आयुक्त के ट्विटर अकाउंट पर एक शख्स ने मुंबई पुलिस आयुक्त के ट्विटर अकाउंट की नकल (मार्फ) तस्वीर बनाकर गलत दावों के साथ पोस्ट की थी. दोनों मामलों की छानबीन शुरु कर दी गई है.

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सोमवार को ही साइबर सेल को आदेश दिया था कि, वह फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साजिश के तहत मुंबई पुलिस को बदनाम करने वालों की छानबीन करें. जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि जिन सोशन मीडिया अकाउंट से सुशांत की मौत को लेकर आपत्तिजनक भाषा में मुंबई पुलिस पर निशाना साधा जा रहा था. उनमें से कई इटली, जापान, इंडोनिया, तुर्की, पोलैंड, थाइलैंड, रोमानिया, फ्रांस जैसे देशों से पोस्ट किए जा रहे है.

Related Articles

Back to top button