मुंबई/दि.4 – सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे एक बार फिर मुश्किल में फंस सकते हैं. मुंडे की दूसरी पत्नी करुणा ने उनके खिलाफ बुधवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. करुणा का आरोप है कि उनके दो बच्चों को पिछले तीन महीने से चित्रकुट बंगले पर उनसे छिपाकर रखा गया है. इनमें उनकी 14 साल की बेटी भी है, जो सुरक्षित नहीं है. करुणा ने कहा है कि, अगर उन्हें पुलिस से सहयोग नहीं मिला तो वे 20 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगी. करुणा ने सोशल मीडिया के जरिए भी इसकी शिकायत की है. फेसबुक पर करुणा ने सोमवार को लिखा कि आज मेरा जन्मदिन है. मेरे पति ने तीन महीने से मेरे बच्चे छिपाकर अपने बंगले चित्रकूट पर रखे हैं. मुझे बच्चों से मिलने और बात करने नहीं दिया जा रहा है. राजनीतिक ताकत का दुरुपयोग किया जा रहा है. इतना अत्याचार तो रावण ने भी नहीं किया होगा. अपनी शिकायत में करुणा ने दावा किया है कि, वे 24 जनवरी को अपने बच्चो से मिलने बंगले पर गई थी लेकिन 30-40 पुलिस वालों को बुलाकर उन्हें वहां से निकाल दिया गया.
करुणा का दावा है कि, उनकी 14 वर्षीय बेटी की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. मुंडे उसके सामने आपत्तिजनक भाषा में बात करते है. अगर मेरी बेटी के साथ कुछ बुरा हुआ तो इसके लिए मुंडे जिम्मेदार होंगे. अगर मुझे अपनी बेटी से नहीं मिलने दिया गया तो मैं 20 फरवरी से अनशन करुंगी. करुणा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से चित्रकूट बंगले, मंत्रालय या आजाद मैदान में अनशन की इजाजत देने की मांग की हैं. साथ ही उन्होंने मुंडे के खिलाफ कडी कार्रवाई की भी मांग की है. बता दें कि, करुणा के साथ धनंजय मुंडे ने अपने संबंध स्वीकार करते हुए कहा था कि, दोनों के दो बच्चे है जिनका वे ख्याल रखते है. करुणा की बहन ने मुंडे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था लेकिन बाद में उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. करुणा और मुंडे का विवाद हाईकोर्ट में है, जहां मध्यस्थ के जरिए आपसी विवाद खत्म करने पर सहमति बनी है.