महाराष्ट्र

मनपा चुनाव विधानसभा से पहले

लोकसभा की सफलता पर भाजपा करेगी निर्णय

* अगस्त- सितंबर में मुहूर्त की संभावना की चर्चा
मुंबई/दि.26– स्थानीय स्वराज्य संस्था के प्रलंबित चुनाव का मुहूर्त विधानसभा से पहले लग सकता है. राज्य में भाजपा नेता इस पर गंभीरता से विचार करने का दावा एक प्रमुख समाचार माध्यम ने किया हैं. लोकसभा चुनाव के यश पर फाइनल डिसीजन रहने की संंभावना भरोसेमंद सूत्रों ने व्यक्त करने का दावा खबर में किया गया है तथापि सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं की सुनवाई और अगस्त- सितंबर में बारिश का रोडा होने की बात भी खबर में कही गई है.

* बरसों से लटके चुनाव
पहले कोरोना महामारी एवं बाद में कोर्टबाजी के कारण प्रदेश की पालिका, मनपा, जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर पंचायतों के इलेक्शन अटके हैं. ओबीसी आरक्षण को लेकर कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई है. उन पर सुनवाई बार- बार स्थगित हो रही है. प्रभाग रचना को भी अदालत में ललकारा गया है.

* महायुति को सफलता तब ही
लोकसभा चुनाव में महायुति को अपेक्षित यश मिला तो अगस्त- सितंबर में स्थानीय निकाय के चुनाव लेने पर भाजपा में विचार विनिमय शुरू होने का दावा खबर में किया गया है. विधानसभा के चुनाव अक्तूबर या नवंबर में होंगे. उसके बाद स्थानीय निकाय के चुनाव दिसंबर अथवा जनवरी 2025 में होने की बात अब तक मानी जा रही थी. किंतु भाजपा में विचार चल रहा है कि विधानसभा के पहले स्थानीय निकाय के चुनाव कर लिए जाए.

* तीनों नेता करेंगे निर्णय
खबर में भाजपा के वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा गया कि लोकसभा चुनाव उपरांत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत दादा पवार इस बारे में चर्चा कर निर्णय करेंगे. विधानसभा के पहले निकाय चुनाव कराए जाए या नहीं, इसका फैसला होगा.

* ऐसी है स्थानीय निकायों की स्थिति
निकाय          कुल   अवधि खत्म
मनपा              29         27
पालिका          385       257
जिला परिषद    34         26
नगर पंचायत   351       289

Related Articles

Back to top button