* बीजेपी को रेडी रहने कहा
पुणे/दि.14 – विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अभूतपूर्व प्रदर्शन से गदगद पार्टी कार्यकर्ताओं को जहां निकाय चुनाव का बेताबी से इंतजार है, वहीं स्वयं मुख्यंमत्री देवेंद्र फडणवीस ने इशारा कर दिया है कि, मनपा चुनाव मई माह में होने वाले हैं. यहां पार्टी की बैठक में सीएम फडणवीस ने स्पष्ट कहा कि, इसी माह ओबीसी कोटा को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने की संभावना है. तत्पश्चात दो माह में तैयारी कर राज्य में निकाय चुनाव करवाये जाएंगे. मई माह की तपती गर्मी में गली-गली प्रचार होगा. बीजेपी के कई विधायक भी इस समय मौजूद थे.