‘उस’ अवैध शराब माफिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
आरोपी चार दिन के रिमांड पर, बुलढाणा जिले की घटना

देउलगांव राजा /दि.25– पीछा करने वाले पुलिस की दुपहिया को लाथ मारकर पुलिस जवान की मृत्यु के लिए कारणीभुत साबित हुए सिनगांव जहांगीर के अवैध शराब माफिया के खिलाफ अंढेरा पुलिस ने रविवार की देर रात हत्या का मामला दर्ज किया है. इस आरोपी को चिखली के न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है.
सिनगांव जहांगीर के अवैध शराब माफिया संजय उत्तम शिवणकर (45) का पीछा करने वाले जवान की दुपहिया को उसने लाथ मारकर गिरा दिया था. इस दुर्घटना में भागवत गिरी नामक पुलिस कर्मचारी की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने संजय शिवणकर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या सहित अवैध देशी शराब रखने और तस्करी करने के मामले दर्ज किये. पश्चात 24 मार्च को अंढेरा पुलिस ने आरोपी संजय शिवणकर को चिखली न्यायालय में पेश किया तब न्यायालय ने 24 से 27 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने के निर्देश दिये है. यह कुख्यात पिछले अनेक साल से अवैध शराब का व्यवसाय कर रहा है. उसके खिलाफ अनेक मामले दर्ज है. अवैध रुप से शराब ले जाते समय उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पीछा करने वाले जवान पर जानलेवा हमला कर उसकी मृत्यु के लिए कारणीभूत साबित होने वाले आरोपी संजय शिवणकर के पास इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब कहां से आती है, उसे शराब की आपूर्ति करने वाले संबंधित शराब दुकान का लाईसेंस रद्द करने की मांग नागरिकों ने की है.