
मुंबई/दि.30– मानखुर्द से लापता हु पूनम क्षीरसागर (27) नामक युवती का शव उरण में बरामद होने से खलबली मच गई है. प्रेमी निजामुद्दीन शेख ने प्रेमजाल में फंसाकर विवाह का प्रलोभन देकर उसकी हत्या कर दी. इस प्रकरण में उरण पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मानखुर्द के अन्नाभाऊ साठे नगर में पूनम रहती थी. एक सप्ताह पूर्व वह अचानक लापता हो गई. परिवार के सदस्यो ने उसकी तलाश करने के बाद लापता होने की शिकायत उरण थाने में दर्ज की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की तब उरण में उसका शव बरामद हुआ. छह माह पूर्व पूनम की निजामुद्दीन के साथ पहचान हुई थी. आरोपी ने आठ दिन पूर्व उसे शादी का प्रलोभन दिया और कल्याण लेकर चला गया. वहां कुछ दिन रहने के बाद आरोपी ने पूनम की गला दबाकर हत्या कर दी. पश्चात ुसका शव उरण के चरनेर-तिघाटी मार्ग पर फेंक दिया था, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी. पालकमं6ी मंगलप्रभात लोढो ने मानखुर्द पहुंचकर पिडीता के परिजनो से भेंट की. मुंबई में अवैध रुप से रहनेवाले रोहिंग्या, बांग्लादेशियों का बंदोबस्त करने की सूचना उन्होंने मनपा अधिकारी तथा पुलिस को दी है.