
अमरावती /दि.26– स्थानीय क्रिष्णा नगर गल्ली नं. 5 निवासी विजयकुमार कन्हैयालाल देवानी की सुपुत्री मुस्कान देवानी ने कंपनी सेक्रेटरी यानी सीएस की परीक्षा प्रथम क्रमांक में उत्तीर्ण कर अमरावती का नाम रोशन किया है. वैसे तो कंपनी सेक्रेटरी इस विषय का चयन विद्यार्थी कम ही करते है. परंतु मुस्कान ने अपनी दृढ इच्छाशक्ति के चलते इस कोर्स का चयन किया और प्रथम क्रमांक से उत्तीर्ण होकर अमरावती का नाम रोशन किया है.
सीएस की परीक्षा में प्रथम रहनेवाली मुस्कान के पिता विजयकुमार देवानी पेशे से फोटोग्राफर है और माता प्रियादेवी देवानी सफल गृहिणी है. पढाई हेतु मुस्कान माता-पिता ने प्रवृत्त किया एवं यथाशक्ति अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई. जिसके चलते वह आज इस मुकाम पर पहुंची है. इस अवसर पर क्रिष्णा नगर के पूर्व नगरसेवक पुरुषोत्तम बजाज एवं मित्र मंडल, जय छुटलानी, रवि राजपाल, महेश बजाज, राजकुमार चैनानी, नंदलाल चंचलानी, जयप्रकाश पुरसानी ने मुस्कान के घर जाकर पुष्पगुच्छ देते हुए उसका सत्कार किया और उसेभविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.