महाराष्ट्रयवतमाल

दिग्रस में महिला और पुरुष का क्षथ-विक्षित शव मिला

घटनास्थल पर पाए गए चांदी के कडे

* अब तक मृतको की शिनाख्त नहीं, नागरिकों से सहयोग का आवाहन

दिग्रस /दि 9– शहर से तीन किलोमीटर की दूरी पर भवानी टेकडी के पीछे महिला का और यहां से 100 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति का शव बरामद होने से हडकंप मच गया है. यह घटना मंगलवार 8 अप्रैल की सुबह उजागर हुई. दोनों के शव सडीगली अवस्था में मिले है. अब तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने नागरिकों से मृतको की शिनाख्त के लिए सहयोग का आवाहन किया है.
जानकारी के मुताबिक दत्तापुर के समीप कोलोरा की भवानी टेकडी के पीछे एक महिला का शव रहने की जानकारी दिग्रस पुलिस को मिली. तत्काल पुलिस का दल घटनास्थल पहुंच गया. वहां सडी-गली अवस्था में महिला का शव पाया गया. मृतक महिला का आयु 30 से 35 वर्ष है. उसके शरीर पर नीले रंग की आकाशी साडी और नीले रंग का ब्लूज है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी दौरान इसी परिसर में एक पुरुष का भी शव रहने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया तब एख पुरुष का कंकाल वहां दिखाई दिया. इस घटना में विशेष यह है कि महिला और पुरुष दोनों के शव घटनास्थल पर मात्र 100 मीटर की दूरी पर पाए गए.

Back to top button