महाराष्ट्र

नाफेड द्बारा खरीदी प्याज फुटकर बाजार में

किसान निराश

नाशिक/ दि.6 -देश में मांग की तुलना में प्याज की आपूर्ति नहीं होने से लासलगांव सहित नाशिक जिले की मंडी समितियों में प्याज के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. लासलगांव मंडी में प्याज के दाम 4700 से लेकर 4400 रूपए तक पहुंच गये है. इसके बाद किसानों में समाधान है. इस बीच केन्द्र सरकार ने नाफेड एनसीसीएफ के माध्यम से खरीदी की हुई पांच लाख मीट्रिक टन प्याज में खुले बाजार में उतारने का निर्णय लिया है. जिससे प्याज के दाम नियंत्रित किए जा सके. इससे किसानों में आक्रोश है. केन्द्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने 30 अगस्त को अध्यादेश निकालकर खरीदी की हुई पांच लाख मीट्रिक टन प्याज बाजार में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया हैं. नाशिक जिले के नाफेड, एनसीसीएफ के गोदामों में रखी हुई प्याज छांटकर बोरियों में भरी जा रही है. जो ट्रक के माध्यम से देशांतर्गत बाजारों से मांग के अनुसार पहुंचाई जायेगी.

 

Related Articles

Back to top button