नागपुर-औरंगाबाद-पुणे विमान सेवा मार्च से
बहुप्रतीक्षित घोषणा से यात्रियों में खुशी का वातावरण
नागपुर/दि.16– नागपुर व औरंगाबाद इन दो महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली नागपुर-औरंगाबाद-पुणे विमान सेवा आगामी मार्च महीने से शुरु होने वाली है. इन दोनों शहरों में हर रोज की आवाजाही बड़े पैमाने पर है. परिणामस्वरुप यह विमान सेवा सफल होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है.
विदर्भ और मराठवाड़ा इन दो प्रदेश के महत्वपूर्ण आर्थिक केेंद्र के रुप में नागपुर व औरंगाबाद को पहचाना जाता है. इन दोनों शहरों के दरमियान होने वाला दैनंदिन आवागमन लक्षणीय है. प्रमुख रुप से नागपुर से औरंगाबाद व औरंगाबाद से नागपुर आने के लिए निजी ट्रैवल्स का उपयोग किया जाता है. इस यात्रा में कम से कम 12 घंटे समय लगता है. बावजूद इसके एसटी बस से भी यात्री जाते हैं. उन्हें 12 से 13 घंटे यात्रा करनी पड़ती है. नागपुर से औरंगाबाद के लिए सीधे रेल्वे सेवा नहीं है. जो कुछ रेल्वे औरंगाबाद में रुकती है, उससे यात्रा करना अधिक कठिन और समय बर्बाद करने वाला है. इसमें निजी ट्रैवल्स की अपेक्षा अधिक समय लगता है. इसलिए अधिकांश यात्री निजी ट्रैवल्स बस से रात के समय यात्रा करते हैं. यह समस्या अब विमान सेवा से दूर होने वाली है. मात्र डेढ़ घंटे के भीतर यह यात्रा पूरी होने से यात्री खुश है. मुख्य रुप से नागपुर-औरंगाबाद-पुणे ऐसी यह विमान सेवा रहेगी. यह सेवा सिर्फ नागपुर-औरंगाबाद के लिए ही मर्यादित न होने से महसूल की दृष्टि से अधिक लाभदायी साबित होगी.
शुक्रवार से चलो शिर्डी
पुणे-शिर्डी-नागपुर ऐसे सप्ताह के सभी दिन विमान सेवा शुक्रवार 18 फरवरी से शुरु होगी. एअर इंडिया यह सेवा संचालित करने वाली है. शुरुआत में 70 आसन क्षमता वाले विमान का इस्तेमाल किया जाएगा. विमान को मिलने वाले प्रतिसाद को ध्यान में रखते हुए अधिक आसन क्षमता का विमान शुरु किये जाने की जानकारी है. विदर्भ के साई भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह विमान सेवा सफल होने की उम्मीद है.