* तीन बाइक और मोबाइल जब्त
नांदुरा/दि. 12– बुलढाणा जिले के नांदुरा में नागपुर के दो व्यापारियों से 9 लाख रुपए का सामान लूटे जाने की घटना प्रकाश में आई है. इस मामले में पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी फरार बताए जा रहे है. यह घटना 30 सितंबर को हुई थी. नांदुरा पुलिस थाने में शिकायतकर्ता राजेंद्रकुमार अग्रवाल (55, प्लॉट नं. 5, शाकुंतल जीवनछाया नगर रोड, पडोले अस्पताल के सामने, नागपुर) ने 30 सितंबर को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में कहा गया था कि, राजेंद्रकुमार के रिश्तेदार प्रसाद भट दलाली का काम करते है. उन्होंने राजेंद्रकुमार से कहा कि, नांदुरा में एल्युमीनियम का 150 टन और कॉपर का 150 टन माल उपलब्ध है.
अगर आपको चाहिए तो संबंधित दलाल से बात कर ले. इसके साथ ही उन्होंने राजेंद्रकुमार को दलाल का 6361295092 मोबाइल नंबर भी दिया. इस नंबर पर जब राजेंद्रकुमार ने संपर्क साधा तो ट्रू कॉलर पर यह नंबर किसी कृष्णकुमार का था. उससे बात करने के बाद राजेंद्रकुमार ने अपने साले के लडके हर्ष शशीकांत खेमका के साथ माल देखने के लिए कार से नागपुर से नांदुरा रवाना हुए. दोपहर 12 बजे नांदुरा पहुंचने के बाद फोन पर संपर्क किया तो संबंधित दलाल ने माल के गोदाम की उन्हें लोकेशन भेज दी. जो नांदुरा से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर थी.
लोकेशन के आधार पर राजेंद्रकुमार आगे रवाना हुए. आगे जाकर उन्हें लोकेशन दिखाई नहीं दी तो उन्होंने फिर संबंधित दलाल को फोन लगाया. तब वह दो बगैर नंबर की मोटर साइकिल पर वहां पहुंचा और अपने पीछे आने के लिए कहा. इसके बाद सभी लोग निमगांव नारखेड जंगल में पहुंचे. जहां उन्हों रोकने के लिए कहा गया. इसी दौरान 25 से 30 वर्ष के करीब 10 से 12 लोग वहां पहुंचे और उन्होंने जबरदस्ती कार का दरवाजा खोला. चाकू का डर दिखाकर इन लोगों ने राजेंद्रकुमार व अन्य को कार से बाहर निकालकर कार की छाबी छिन ली. इसके साथ राजेंद्रकुमार के गले से दो लाख रुपए की सोने की चेन, दो लाख की सोने की अंगूठी और अंगूठी में लगा एक लाख रुपए का पन्ना तथा 15 हजार रुपए नकद छीन लिए. इसके अलावा इन लोगों ने फोन पे पर 40 हजार रुपए भी ट्रांसफर कर लिए.
लुटेरों ने राजेंद्रकुमार से 20 हजार का विवो कंपनी का मोबाइल फोन और डेबीट कार्ड भी छिन लिया. इसी दौरान उनके साथ में आए हर्ष शशीकांत खेमका से भी तीन-चार लोगों ने दो लाख की सोने की चेन, 20 हजार रुपए की घडी और एप्पल कंपनी का एक लाख रुपए का मोबाइल व 10 हजार रुपए का एक एंड्राइड फोन और उसके फोन से फोन पे पर 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए. इस प्रकार दोनों से कुल 9 लाख 10 हजार रुपए का माल जबरन छिन लिया. घटना की शिकायत के बाद नांदुरा पुलिस ने अपराध दर्ज किया. इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है.
गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कस्टडी में लेकर उनके पास से चोरी गए माल में से नकद 15 हजार रुपए और अपराध में इस्तेमाल की गई तीन मोटर साइकिलें तथा पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि, सभी आरोपी पेशेवर अपराधी है और वे गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देते है. विगत 10 वर्षों में संगठित गिरोह के रुप में इन लोगों ने डाका डालने, मारपीट करने, फौजदारी षडयंत्र रचने, अपराध में घातक शस्त्रों का उपयोग करने, दंगा और सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने, बलात्कार जैसे अपराधों को अंजाम दिया है. गिरोह के सभी अपराधी मुखिया संतोष सोनवने के मार्गदर्शन में वारदात को अंजाम देते है. इस मामले में विशेष पुलिस महानिरीक्षक अमरावती परिक्षेत्र के आदेशानुसार गिरोह पर 8 दिसंबर को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.