नागपुर के डॉक्टर को कैद रख वसूली 30 लाख की फिरौती
होटल में कैद कर रखा था डॉक्टर को उसी के दोस्त ने
मुंबई/दि. 17– नागपुर में रहने वाले हिमांशू राऊत (34) नामक डॉक्टर से उसी से परिचित राकेश पांडुरंग पुसदकर (35) ने व्यवसाय में निवेश करने के बहाने 28 लाख 83 हजार रुपए ऐंठने का मामला उजागर हुआ हैं. विशेष यानी आरोपी राकेश ने हिमांशू को नेरुल की एक होटल में कैद कर रखा. उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके पिता और 30 लाख रुपए की फिरौती वसूली. इस प्रकरण में नेरुल पुलिस ने आरोपी राकेश पुसदकर के खिलाफ फिरौती सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक आरोपी राकेश पुसदकर नागपुर का रहने वाला है. 2020 में वह अपनी मां को डॉ. राऊत के क्लिनिक में लेकर गया था. पश्चात डॉ. राऊत की राकेश के साथ पहचान हुई. मार्च 2023 में राकेश पर विश्वास रख उसके व्यवसाय में निवेश के लिए 28 लाख 83 हजार रुपए उसे दिए गए. पश्चात राकेश ने जून 2023 में डॉ. राऊत को सीबीडी बेलापुर में बुलाया. नेरुल के विला रेसीडेन्सी होटल में उसे रोका. राकेश ने होटल के बाहर से लाया खाना डॉ. राऊत ने खाया. उसमें बेहोशी की दवा थी. पश्चात राकेश ने हिमांशू राऊत को लातो-घूंसो से बेदम पीटा और 50 लाख रुपए देने कहा. जान से मारने की धमकी देने के कारण भयभीत हिमांशू ने अपने पिता को फोन करने कहा. राकेश ने उसके पिता से 30 लाख रुपए वसूल किए. पश्चात राकेश भाग गया. दो दिन बाद होश में आया डॉ. राऊत ट्रेन से नागपुर अपने घर पहुंचा और परिवार के सदस्यों को आपबिती सुनाई. उसके बाद राकेश ने डॉ. राऊत के पिता को फोन कर हिमांशू के अश्लील फोटो, विडीओ उसके पास रहने की बात कर फिरौती की मांग की. आखिरकार बुधवार को डॉ. राऊत ने नेरुल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस आरोपी राकेश पुसदकर की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं.