नागपुर/दि.15 – पिछले कुछ माह में नागपुर से कुछ नई उडाने घोषित की गई है. इसके तहत नागपुर-नांदेड विमान सेवा आगामी 27 जून से शुरु होनेवाली है.
स्टार एअर द्वारा नागपुर से नांदेड विमान सेवा शुरु की गई है. यह विमान नागपुर से सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 9.15 बजे रवाना होगे और नांदेड सुबह 10.05 बजे पहुचेगे. इसी तरह नांदेड से दोपहर 1.30 बजे विमान उडान लेकर दोपहर 3 बजे नागपुर पहुचेगा. वर्तमान में स्टार एअर द्वारा अजमेर और बेलगांव के लिए विमान सेवा शुरु है. पश्चात अब नागपुर-नांदेड विमान सेवा शुरु हो रही है. कुछ दिन पूर्व ही इंडिगो एअरलाईन्स द्वारा आगामी 2 जुलाई से नागपुर से औरंगाबाद विमान सेवा शुरु होने की घोषणा हुई है. इंडिगो सप्ताह में दो दिन यानि मंगलवार और गुरुवार को उडान भरेगी. विदर्भ और मराठवाडा इन दो प्रदेशो को जोडनेवाली दो विमान सेवा इस निमित्त शुरु हो रही है. इस कारण मराठवाडा के औरंगाबाद और नांदेड ऐसे दो मुख्य शहरो से नागपुर की कनेक्टीवीटी जोड जानेवाली है. नागपुर के अलावा विदर्भ से मराठवाडा में जानेवालो की संख्या अधिक है. औरंगाबाद और नांदेड में हर दिन निजी बसेस से आवागमन करनेवालो की संख्या को देखते हुए विमान सेवा को भी अच्छा प्रतिसाद मिलने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है. इस नई सेवा के कारण यात्रियों को अच्छी सुविधा होने की भावना व्यक्त हो रही है. नांदेड अब जल्द पहुंचते आ सकेगा. इस बाबत यात्रियों ने समाधान व्यक्त किया है.