तेज बारिश की वजह से नागपुर-नाशिक,नागपुर-पुणे विमान चले विलंब से
शहर में हुई तेज बारिश के कारण उडानों को बैठा फटका
नागपुर/दि.10– शहर में गुरुवार की सुबह हुई तेज बारिश का फटका नागपुर से नाशिक व पुणे की ओर जाने वाले विमानों को बैठा. जिसके कारण एक से देढ घटें देरी से इन विमानों ने उडान भरी.
गुरुवार की सुबह 9 बजे घने बादलों व तेज बारिश की शुरूआत हुई. बहुत ही घने बादलों के कारण नागपुर से नाशिक व पुणे की ओर उडान भरने वाले देड से घंटे रुके रहे. जिसके कारण यात्रियों को विमानतल पर ही इंतजार करते हुए बैठना पडा. नागपुर से पुणे के लिए सुबह पौने दस बजे विमान थे. इसी तरह नागपुर से नाशिक विमान सुबह 9 .40 को था. बादलों की गडगडाहट सुबह 9 बजे के आसपास बारिश की शुरूआत हुई. सुबह से ही आकाश में बादलों की गर्दी दिखाई पडी तथा 9 बजे के आसपास शहर में पुरी तरह फैल गए. जिसके बाद बादलों की गडगडाहट सहित मुसलाधार बारिश की शुरूआत हुई. तेज हवाओं की गति भी अधिक थी. बारिश के कारण दोनों ही विमान एक से देड घंटे देरी से नागपुर से उडान भर सके.