महाराष्ट्र
कोरोना से निपटने नागपुर-पुणे को मिले 38 करोड 58 लाख
मुंबई दि.18 – कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नागपुर और पुणे के विभागीय आयुक्तों को 38 करोड 58 लाख रुपए की निधि वितरित की गई है. राज्य आपदा मोचन कोष (एमडीआरफ) से यह निधि उपलब्ध कराई गई है.
राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार नागपुर के विभागीय आयुक्त को गडचिरोली के लिए 8 करोड 61 लाख रुपए दिये गये हैं. वहीं, पुणे के विभागीय आयुक्त को 29 करोड 96 लाख रुपए मुहैया कराए गए हैं. इसमें सोलापुर के लिए 10 करोड, पुणे के लिए 9 करोड 44 लाख और सातारा के लिए 10 करोड 52 लाख रुपए दिए गए हैं. इसके पहले गडचिरोली, पुणे, सोलापुर और सातारा ने एसडीआरफ से निधि देने की मांग राज्य सरकार से की थी. जिसके बाद राज्य कार्यकारी समिति की मंजूरी से यह निधि उपलब्ध कराई गई है.