महाराष्ट्र

नागपुर-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन का समय परिवर्तित

48 घंटे में मध्य रेल्वे ने बदला निर्णय

नागपुर/दि.3 दशहरा और दिवाली के त्यौहारों के सीजन में नागपुर-पुणे मार्ग पर व्दिसाप्ताहिक एसी सुपर फास्ट पेशल ट्रेंन के 8 फेरियों का निर्णय मध्य रेल्वे ने 48 घंटे में संसोधित कर दिया. अब 14 फेरियां चलाई जाएगी. ट्रेन के टाईमिंग में कुछ परिवर्तन किया गया हैं. ट्रेन को बडनेरा अकोला में स्टापेज रहने की जानकारी रेल अधिकारियों ने दी.
रेल्वे सूत्रों ने दावा किया कि 21 अक्टुबर से 11 नवंबर दौरान उपरोक्त एसी ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. नागपुर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को शाम 7.40 बजे ट्रेन पुणे के लिए प्रस्थान करेंगी. अगले दिन सुबह 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी. ट्रेन का नंबर 01202 हैं. उसी प्रकार वापसी यात्रा में पुणे से मंगलवार और शनिवार की दोपहर 3.50 बजे पुणे से रवाना होगी. जो अगले दिन 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.
नवरात्री, दशहरा दौरान यात्रियों की भारी भीड ट्रेनों में उमडती हैं. ऐसे में नागपुर-पुणे मार्ग पर 12 महीने रश होता हैं. जिससे नागपुर-पुणे सुपर फास्ट का यात्रियों को बडा लाभ ही होगा. यात्रियों ने ट्रेन की घोषणा का स्वागत किया हैं.

 

Related Articles

Back to top button