महाराष्ट्र

नागपुर का युवक गोवा में डूबा

नागपुर /दि. 14– रिश्तेदारों के साथ गोवा घुमने गए 33 वर्षीय युवक की गोवा के समुद्र में डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना शुक्रवार को सुबह उजागर हुई. इस प्रकरण में पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मृतक युवक का नाम प्रणय विजय थुल है.
जानकारी के मुताबिक प्रणय थुल नागपुर के भगवान नगर के न्यू इंदिरा कालोनी का रहनेवाला था. वह पुणे में एक निजी कंपनी में कार्यरत है. वह नौकरी निमित्त वहीं रहता था. गुरुवार को वह बहन और दामाद के साथ घुमने गोवा गया था. अपनी कार से गुरुवार की रात तीनों दक्षिण गोवा में समुद्र किनारे एक होटल में ठहरे थे. शुक्रवार को सुबह उठने के बाद उन्हें प्रणय कमरे में दिखाई नहीं दिया. लेकिन चप्पल और मोबाइल था. बहन और दामाद ने उसकी तलाश शुरु की. वह कहीं दिखाई न देने से समीप के बीच पर उसकी तलाश शुरु की. वहां भी वह दिखाई न देने पर लाईफ गार्ड से पूछताछ की गई तब उन्होंने समुद्र के पानी में उसकी तलाश की तब प्रणय का शव बरामद हुआ. उसका शव शनिवार को सुबह विमान से नागपुर लाया गया और मानेवाडा घाट पर शोकाकुल वातावरण में उसका अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button