महाराष्ट्र

नागपुर की डब्बा ट्रेडिंग ने भी खरीदे 22 करोड के चुनावी बॉन्ड

नागपुर /दि.18– नागपुर शहर से वास्ता रखने वाले एल-7 हाईटेक ग्रुप द्वारा वर्ष 2016 से 2023 के दौरान चुनाव बॉन्ड में 22 करोड रुपए का योगदान दिये जाने की बात आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मारे गये छापे के जरिए सामने आयी है. जिसमें पता चला है कि, छत्तरपुर फार्म्स लॉन्च करने वाले रवि अग्रवाल की इस कंपनी ने अक्तूबर 2023 ने महज तीन दिनों के दौरान भी चनावी बॉन्ड में भरपूर योगदान दिया, ऐसे में अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही शहर के डब्बा व्यापारियों व हवाला कारोबारियों के खिलाफ जमकर छापे मारे जा रहे है.

 

Back to top button