महाराष्ट्र

राज्य में 23 लाख मतदाताओं के मतदाता सूची से नाम कटे

युवा मतदाताओं में पंजीयन को लेकर कोई उत्साह नहीं

* राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देशपांडे ने दी जानकारी
औरंगाबाद/दि.27– राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये गये मतदाता सूची पुनर्रिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य में 23 लाख 96 हजार 915 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिये गये है. वहीं इस समय राज्य में 4 करोड 77 लाख पुरूष व 4 करोड 36 लाख महिला मतदाता है. विगत दो माह के दौरान चलाये गये मतदाता सूची पुनर्रिक्षण कार्यक्रम में 1.82 फीसद पुरूष व 1.91 फीसद महिला मतदाताओं की वृध्दि हुई है. इसके अलावा पुरे राज्य में 914 तृतीयपंथी मतदाता बढे है. वहीं दिव्यांग मतदाताओं में 18.22 फीसद की वृध्दि हुई है और अब राज्य में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5 लाख 10 हजार है. इस आशय की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे द्वारा दी गई है.
विगत दिनों यहां पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतू आये मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में कहा कि, मतदाता सुची पुनर्रिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची से जितने मतदाताओं के नाम कटे है, लगभग उतने ही नये मतदाताओें के नाम मतदाता सूची में जुडे है. इस अभियान के तहत औसत 1.32 फीसद नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हुए है. किंतु चिंतावाली बात यह है कि, युवा मतदाता ने मतदाता पंजीयन अभियान को पीठ दिखा दी है तथा 18 से 29 वर्ष की आयुवाले मतदाताओं के पंजीयन में काफी फर्क है. अत: उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया में शामिल करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जनजागृति की जा रही है.

* किन्नर मतदाताओं की संख्या में लगातार वृध्दि
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में किन्नर मतदाताओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस समय राज्य के 35 जिलों में 3 हजार 520 किन्नर मतदाता है. जबकि सिंधुदूर्ग जिले में एक भी किन्नर वोटर नहीं है. वहीं नवंबर 2021 में 2 हजार 573 तथा जनवरी 2021 में 2 हजार 444 किन्नर मतदाता थे. जिनकी संख्या बढकर अब 3 हजार 520 हो गई है. राज्य में सर्वाधिक 909 किन्नर वोटर ठाणे जिले में है. इसके अलावा नागपुर में 175, औरंगाबाद में 45, नांदेड में 115, अमरावती में 56, वर्धा में 10, भंडारा में 4, गोंदिया में 5, गडचिरोली में 6, अकोला में 34, वाशिम में 6, चंद्रपुर में 37, यवतमाल में 29, मुंबई उपनगर में 563, मुंबई शहर में 192, पुणे में 329, अहमदनगर में 185, सोलापुर में 192, कोल्हापुर में 110, नासिक में 80, जलगांव में 94 तथा सांगली में 93 किन्नर मतदाता है.

* राज्य में सर्वाधिक मतदाता नागपुर जिले में
विदर्भ अंचल में पुरूष, महिला और किन्नर मतदाताओं को मिलाकर सबसे अधिक नागपुर में 41 लाख 90 हजार 550 वोटर है. जबकि अमरावती में 24 लाख 39 हजार 337, वर्धा में 11 लाख 11 हजार 636, बुलडाणा में 20 लाख 42 हजार 119, अकोला में 15 लाख 47 406, चंद्रपुर में 18 लाख 25 हजार 388, यवतमाल में 21 लाख 89 हजार 791 मतदाता है. वहीं वाशिम में 9 लाख 60 हजार 644, भंडारा में 10 लाख 6 हजार 260, गोंदिया में 10 लाख 93 हजार 100, गडचिरोली में 8 लाख 1 हजार 105 मतदाता है.

* राज्य में सबसे अधिक मतदातावाले जिले
ठाणे – 84,80,220
पुणे – 81,58,539
मुंबई उपनगर – 74,46,632
मुंंबई शहर – 25,06,593
नाशिक – 46,02,937
अहमदनगर – 35,57,266
सोलापुर – 35,72,792
जलगांव – 34,81,173

* राज्य में मतदाताओं की स्थिति
पुरूष मतदाता – 4 करोड 77 लाख 17 हजार 797
महिला मतदाता – 4 करोड 36 लाख 21 हजार 111                                                                        किन्नर मतदाता – 3 हजार 520
कुल मतदाता – 9 करोड 13 लाख 42 हजार 428

Back to top button