महाराष्ट्र

प्रदेश में नमो रोजगार सम्मेलन

2 लाख रोजगार और स्वयं रोजगार

* कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय
मुंबई/दि.05– राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में आज अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए गए. जल्द ही लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है, आचार संहिता लग सकती है, इस बात को ध्यान में रखकर आज की कैबिनेट बैठक में 20 फैसले धडाधड किए गए. उसमें नमो महारोजगार सम्मेलन आयोजित करने 2 लाख युवकों को रोजगार देने अथवा स्वयं रोजगार निर्माण करने का निर्णय शामिल है. मुंबई में संपत्ति कर में बढोतरी नहीं होगी. उसी प्रकार किसानों को बांस उत्पादन के लिए सरकार अनुदान देगी. सभी पालिका में नगरोत्थान महाअभियान चलाया जाएगा. मूलभूत सुविधाएं मजबूत करने का निर्णय किया गया है. गौसेवा आयोग हेतु सहआयुक्त पद पशु संवर्धन विभाग में अलग से रहेगा.

* कैबिनेट के अहम फैसले
– प्रदेश में नमो महारोजगार सम्मेलन
– मुंबई में इस बार भी संपत्ति कर वृद्धी नहीं
– मुख्यमंत्री वयोश्री योजना से 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लाभ
– सभी पालिका में नगरोत्थान महाअभियान
– आमदनी बढाने किसानों को बांस हेतु अनुदान
– शहद उद्योग को मजबूती
– जुन्नर में तेंदुआ सफारी
– धारावी में मीठागर की जगह मांगेंगे
– बालासाहब ठाकरे सिंचन सांगोला प्रकल्प को मान्यता
– बंजारा, लमाण समाज की बस्तियां विकसित करेंगे
– कृषि विद्यापीठ में अब सेवानिवृत्त 60वें वर्ष
– नांदेड के गुरुव्दारा हेतु सचखंड श्री हजूर साहिब गुरुव्दारा अधिनियम को मंजूरी
– सेवानिवृत्त न्यायायिक अधिकारियों को संशोधित भत्ते
– सिंधु दुर्ग में लोनीवी का नया मंडल कार्यालय

Related Articles

Back to top button