महाराष्ट्र

राज्य के किसानों को तीन किस्तों में नमो निधि

मुंबई/दि.16- प्रदेश सरकार ने केंद्र के अलावा किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए विशेष अनुदान देने की घोषणा की है. यह राशि तीन समान किस्तों में लाभार्थी किसानों को दी जाएगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पीएम किसान पोर्टल पर पंतीकृत और केंद्र सरकार के मापदंडो के अनुसार सभी लाभार्थियों को महासम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा. इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी हुआ.
जिसके अनुसार किसानों को 2 हजार रुपए की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी व अंतिम किस्त के 2 हजार रुपए दिसंबर से मार्च दौरान दिए जाएंगे. योजना का लाभ देने कृषि विभाग सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग एक पोर्टल तैयार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button