मुंबई/दि. 18– उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की बीच मौखिक विवाद बढने की संभावना है. नाना पटोले द्वारा की गई टिप्पणी पर आज अजीत पवार ने जवाब देते हुए कहा कि, नाना पटोले कहे की, वे कितने दल घूमकर आए है, यह हमें पता है. वे हमें क्यों सिखा रहे है, ऐसा करारा जवाब अजीत पवार ने नाना पटोले को दिया. मुंबई में हुए राष्ट्रवादी के महिला निर्धार सम्मेलन के बाद वे पत्रकारो से बातचित करते हुए कह रहे थे.
अजीत पवार द्वारा नरेंद्र मोदी को भी उनकी आयु होने की बात कहनी चाहिए, ऐसी टिप्पणी नाना पटोले ने की थी. इस बाबत पत्रकारो द्वारा सवाल किए जाते ही अजीत पवार ने कहा कि, आयु हम सभी की होनेवाली है. लेकिन जिस समय होगी तब पूछेगे. 80 से अधिक आयु होने पर पूछा जाएगा, हम हमारा देखेगे. दूसरो को ज्यादा बोलने का कोई कारण नहीं है. नाना पटोले कितने दल घूमकर आए है, यह हमें पता है. उनसे हमें सिखने की आवश्यकता नहीं है, ऐसा भी अजीत पवार ने कहा.