महाराष्ट्र

नाना पटोले अचानक दिल्ली दौरे पर

राजनीतिक चर्चाओं में उफान

मुंबई/दि.25 – अपने राज्यव्यापी दौरे के तहत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले इस समय उत्तर महाराष्ट्र के दौरे पर है. किंतु पार्टी हाईकमान का आदेश मिलने के बाद नाना पटोले इस दौरे को बीच में ही छोडकर दिल्ली के लिए रवाना हो गये है. उल्लेखनीय है कि, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के दिल्ली जाकर बैठकों का सिलसिला शुरू किये जाने से पहले ही राजनीतिक गहमागहमी का माहौल है. इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी कांग्रेस नेताओं की एक आपात बैठक बुलायी है. जिसमें नाना पटोले भी शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि, राज्य विधान मंडल के पावस सत्र की घोषणा हो चुकी है, लेकिन अब तक विधानसभा अध्यक्ष का चयन नहीं हुआ है. ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा बताया गया कि, वे विधानसभा अध्यक्ष का नाम तय करने हेतु दिल्ली जा रहे है. ज्ञात रहें कि, दो दिन पूर्व ही कांग्रेस नेता कमलनाथ व अभिषेक मनु सिंघवी ने राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करते हुए चर्चा की थी. वहीं अब शुक्रवार को कांग्रेस की बैठक हो रही है. ऐसे में सभी का ध्यान इस बैठक की ओर लगा हुआ है.

Related Articles

Back to top button