महाराष्ट्र

कृषि कानून वापस लेने नाना पटोले ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

मुंबई/दि.10 – महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. बुधवार को पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कृषि किसानों को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कृषि कानून को किसान विरोधी करार दिया है. पटोले ने प्रधानमंत्री से बिना विलंब किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि, यदि प्रधानमंत्री कृषि कानूनों को वापस नहीं लेते हैं तो मुझे एक संवैधानिक पद पर आसीन होने के बावजूद किसान होने के नाते अन्नदाता की लडाई में शामिल होना पडेगा.
पटोले ने कहा कि, मैं भी किसान हूं. देश में किसानों का जो आंदोलन चल रहा है वह योग्य है. यह कोई आत्मसम्मान की लडाई नहीं है बल्कि देश के अन्नदाता के अधिकार की लडाई है. इसलिए देश भर के अन्नदाता दिल्ली की ठंड और कोरोना महामारी के बावजूद करोडों की संख्या में आंदोलन में शामिल हुए हैं. मुझे आपसे उम्मीद है कि, किसानों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए आप किसान विरोधी काला कानून वापस लेंगे.

Related Articles

Back to top button