महाराष्ट्रमुख्य समाचार

नाना पटोले ने सीएम ठाकरे को लिखा पत्र

न्यूनतम साझा कार्यक्रम की दिलाई याद

मुंबई/दि.30– राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में किसी न किसी मसले को लेकर विवाद शुरू ही रहते है. वहीं अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को एक पत्र लिखकर उन्हें न्यूनतम साझा कार्यक्रम की याद दिलाई है. साथ ही ओबीसी व अल्पसंख्यक संवर्ग के कल्याण हेतु योजनाओं पर अमल करने की मांग भी की है.
इस पत्र में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि, कोविड संक्रमण से पैदा हुई स्थितियों के चलते विगत ढाई वर्ष के दौरान न्यूनतम साझा कार्यक्रम में शामिल बातों पर अमल करना संभव नहीं हो पाया. लेकिन अब कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो गई है. अत: कॉमन मिनीमम प्रोग्राम पर अमल किया जाये.

Back to top button