महाराष्ट्र

कॉपी बहाद्दुरों के लिए पाथर्डी का परीक्षा केंद्र बना नंदनवन

विदर्भ सहित मुंबई, पुणे व संभाजी नगर के विद्यार्थी पहुंचे पाथर्डी

* 12 वीं परीक्षा हेतु 19 लॉज में कई विद्यार्थियों का मुक्काम
अहिल्यानगर /दि. 13 – अहिल्यानगर जिले के पाथर्डी तहसील की पहचान अकालग्रस्त क्षेत्र के तौर पर है. परंतु इस समय पाथर्डी में कक्षा 12 वीं की परीक्षा के निमित्त विदर्भ सहित मुंबई, पुणे व छत्रपति संभाजी नगर आदि शहरों से आए विद्यार्थियों की भरमार दिखाई दे रही है. गारंटी के साथ पास होने की गारंटी रहने के चलते केवल यहां के कनिष्ठ महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर परीक्षा के समय ही परीक्षा देने हेतु पाथर्डी आनेवाले विद्यार्थियों की संख्या साल-दरसाल अच्छी-खासी बढ रही है. इस समय पाथर्डी के 19 लॉज में 150 से अधिक कमरों में बाहर से आए विद्यार्थी रह रहे है. साथ ही सभी लॉज हाऊसफुल हो जाने के चलते कई विद्यार्थियों ने रिहायसी इलाकों में भी किराए पर कमरे ले रखे है.
विगत 11 फरवरी को कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरु हुई. ऐसे में सुबह के वक्त परीक्षा हेतु जाने से पहले तथा दोपहर बाद परीक्षा निपट जाने के बाद पाथर्डी में शेवगांव रस्ता व कोरटगांव रोड का परिसर पूरी तरह विद्यार्थियों की भीड से भरा नजर आया. इसके साथ ही पाथर्डी के प्रमुख चौक-चौराहों पर बेहद अनोखे बैनर-पोस्टर भी लगे दिखाई दिए. जिन पर लिखा था कि, पाथर्डी के मेहनती व इमानदार विद्यार्थियों का भविष्य कुचलकर मुंबई व पुणे से परीक्षा देने आए नकल बहाद्दुरों का पाथर्डी में हार्दिक स्वागत है. जब इस तरह का संदेश लिखे गए बैनर-पोस्टर की सत्यता को लेकर पडताल की गई तो परीक्षा से पहले व बाद में शहर के रास्तों पर अन्य जिलों से आए वाहनों में यात्रा करते विद्यार्थियों के कई झुंड दिखाई दिए. साथ ही पाथर्डी के होटलों में भी पूरा दिन बाहर से आए विद्यार्थियों की चाय-नाश्ते व भोजन के लिए भीड जमी दिखाई दी.

* कक्षा 10 वीं की परीक्षा के समय और बढेगी संख्या
इस संदर्भ में की गई पडताल के तहत जब शहर के कुछ लॉज में जाकर रुम के लिए पूछताछ की गई तो पता चला कि, कक्षा 12 वीं की परीक्षा रहने के चलते सभी कमरों में फिलहाल कक्षा 12 वीं के ही विद्यार्थी रह रहे है. साथ ही लॉज फुल हो जाने के पर कई विद्यार्थियों ने आसपास के रिहायसी इलाकों में किराए पर कमरे लिए है. यह स्थिति कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के समय भी रहेगी और कक्षा 10 वीं की परीक्षा के समय पर रिहायसी इलाकों में भी कमरे मिलना मुश्कील हो जाएगा.

* बोर्ड परीक्षा हेतु पाथर्डी ही क्यों?
पाथर्डी परिसर की शिक्षा संस्थाओं में बडे पैमाने पर बडे महानगरों से विद्यार्थियों का कक्षा 12 वीं में प्रवेश होता है. जिन्हें महाविद्यालय में पूरा समय उपस्थित रहने की कोई जरुरत भी नहीं होती. ताकि, परीक्षा के समय उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने हेतु पूरी व्यवस्था भी तैयार रहती है. इसके तहत कक्षा 12 वी में प्रवेश होते ही परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाने की गारंटी दी जाती है और पास होने के लिए पढाई करने की जरुरत ही नहीं पडती. इसके बाद परीक्षा के समय बाहरगांव से आनेवाले विद्यार्थियों के भोजन व निवास तथा उन्हें परीक्षा केंद्र तक लाने-ले जाने का भी पूरा इंतजाम रहता है. ऐसे में शैक्षणिक रुप से कमजोर रहनेवाले विद्यार्थियों सहित नौकरी में पदोन्नति की चाहत रखनेवाले लोगों द्वारा कक्षा 12 वीं की परीक्षा देने हेतु पाथर्डी की शिक्षा संस्था में प्रवेश लिया जाता है. ताकि पाथर्डी के परीक्षा केंद्रों पर नकल मारकर परीक्षा पास करते हुए आसानी से कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की जा सके.

Back to top button