महाराष्ट्र

नांदेड- मनमाड रेलवे आंशिक रूप से रद्द

सीमित ट्रैफिक की मर्यादा

* ऐन समय पर यात्रियों को असुविधा
* ट्रेने बढाने की मांग
नांदेड/ दि. 2– दक्षिण मध्य रेलवे में सीमित ट्रैफिक की मर्यादा के कारण एक महीने के वास्ते कुछ यात्री गाडियां रद्द की गई है. जिससे नांदेड संभाग से पुणे- मुंबई जानेवाले यात्रियों को असुविधा होगी. पहले ही रेलवे टिकट कन्फर्म नहीं मिल रही. अनेक दिन पहले बुकिंग करानी पड रही है. अन्य गाडियों में यात्रियों की भीड बढेगी. इधर मुसाफिरों ने ट्रेने बढाने की मांग की है.
नांदेड- मनमाड- 07777 ट्रेन नांदेड- पूर्णा दौरान आंशिक रूप से रद्द की गई है. उसी प्रकार पूर्णा- नांदेड 07778 ट्रेन को भी ऐसे ही आगामी 31 दिसंबर को अप और डाउन दोनों रूट पर रदद किया गया है. इसके पहले भी नांदेड रेल डिवीजन ने अनेक ट्रेने आंशिक रूप से रद्द की है. कुछ यात्री गाडियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. इससे पहले दशहरा और दिवाली और चुनाव के कारण सभी ट्रेनों में भीड बढ गई थी. मतदान हेतु बाहर गांव से आनेवाले यात्रियों ने काफी दिन पहले बुकिंग करा रखी थी. जिन्हें रेलवे की बुकिंग प्राप्त नहीं हुई उन्होंने निजी बसों का सहारा लिया था. अब चुनाव खत्म होने से पहले समान परिस्थिति हो गई है. नांदेड से देश के लगभग सभी भागों में ट्रेनें जाति है और सभी भागों से ट्रेने आती है. मुंबई और पुणे की ओर जानेवाले यात्रियों की संख्या काफी रहती है.
* मुंबई, पुणे जाने के लिए कम गाडियां
नांदेड स्टेशन से रोज 100 से अधिक ट्रेने चलती है. कुछ ट्रेने नांदेडे से ही शुरू होती है. फिर भी पुणे और मुंबई जाने के लिए सीधी गाडियां कम है. अत: इन ट्रेनों में भारी भीड होती है. यात्रियों ने गाडियां बढाने की मांग की र्है.

Back to top button