नांदगाव के निजी स्कूल संस्थाचालक को मुुख्य अधिकारी की फटकार
बिना अनुमति किया निर्माण कार्य हटाने के आदेश

नांदगांव खंडेश्वर/दि.12-नांदगांव के स्कूल ऑफ स्मार्ट किड्स इस स्कूल ने विगत 7 वर्षों से सरकारी मार्ग पर कक्षा का निर्माण कार्य कर अतिक्रमण किया तथा अवैध तरीके व बिना किसी अनुमति से संस्था ने निर्माण कार्य किया है. बार-बार नगर पंचायत ने सूचना देने पर भी संस्था चालकों के मनमाने कारभार व राजनीतिक सहयोग से यह अतिक्रमण व अवैध निर्माणकार्य जस की तस रहने से नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी ने अवैध निर्माण कार्य तुरंत हटाने के आदेश देने से संस्थाचालकों की मनमानी को लगाम लगी है.
वर्ष 2018 में नांदगाव खंडेश्वर शहर में गुरुकुल एज्युकेशन सोसायटी द्वारा स्कूल ऑफ स्मार्ट किड्स स्कूल की स्थापना की गई. स्थापना के बाद से इस संस्था ने खंडेश्वर नगरी भाग दोन इस कॉलनी अंतर्गत आने वाले 12 मीटर सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण कर कक्ष का निर्माण करते हुए यह रास्ता पूर्णत: बंद किया. इसके बाद उक्त कॉलनी के नागरिकों ने संस्थाचालकों को उक्त मार्ग का अतिक्रमण हटाने को कहा, किंतु संस्थाचालक ने अनदेखी की. जिसके बाद नागरिकांनी स्थानीय प्रशासन से शिकायत की थी और इसके बाद वर्ष 2020 में तत्कालीन मुख्याधिकारी मीनाक्षी यादव ने संस्थाचालकों को नोटीस देकर अतिक्रमण हटाने कहा, साथही कोरोना काल में संस्था द्वारा शुरु अवैध निर्माण कार्य को रोकने कहा. परंतु संस्थाचालकों ने प्रशासन के आदेश को न मानते हुए अवैध निर्माण कार्य किया. इतनाही नहीं तो वर्ष 2023 व 2024 में भी अवैध तरीके से निर्माण कार्य शुरु रखा. खंडेश्वर नगरी से सटे निर्माण नए लेआउट में जाने वाला 12 मीटर मुख्य रस्ता इस स्कूल ने अतिक्रमित करेन से यहां के नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में नागरिकों ने मुख्याधिकारी निवृत्ती भालकर से शिकायत की थी. जिस पर ध्यान केंद्रीत कर मुख्याधिकारी ने अवैध निर्माण कार्य हटाने के आदेश संबंधित संस्थाचालक को दिए है.
* अन्यथा होगी कार्रवाई
बार-बार सूचना देने के बाद भी अगर कोई प्रशासन के आदेश का पालन नहीं कर रहा तो उन पर कानूनी कार्रवाई तो होगी ही. और संबंधित संस्था ने जो अतिक्रमण व अवैध निर्माण कार्य किया, उसके संबंध में प्रशासन ने दी अवधि में वह हटाया नहीं गया तो नगरपंचायत अधिनियम नुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ऐसा मुख्याधिकारी निवृत्ती भालकर ने कहा.
* मुख्याधिकारी के निर्णय का स्वागत
विगत 7 वर्षों से स्कूल के संस्थाचालकों को अतिक्रमण हटाने कई बार कहा गया, परंतु उन्होंने अनदेखी की. नवनियुक्त मुख्याधिकारी ने नागरिकों की शिकायत पर ध्यान केंद्रीत किया. इस संबंध में उन्होंने लिए लिए निर्णय का हम स्वागत करते है, ऐसा स्थानीय कॉलनी निवासी कृष्णा कापडे ने कहा.
* मुख्याधिकारी का आभार
स्थानीय प्रशासन ने स्कूल का अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुला करने संदर्भ में जो आदेश दिए है, उस आदेश का हम स्वागत करते है. और इस संबंध में जो कडी भूमिका ली, उसके लिए हम मुख्याधिकारी का आभार व्यक्त करते है, ऐसा स्थानीय निवासी पंकज मानतकर ने कहा.
* प्रशासन का अभिनंदन
विगत सात वर्षों से स्कूल ऑफ स्मार्ट किड्स स्कूल के संस्थाचालकों की मनमानी को लगाम लगी. संबंधित संस्थाचालक को नपं प्रशासन ने फटकार लगाने पर स्थानीय नागरिक प्रशासन का अभिनंदन करते है, ऐसी प्रतिक्रिया सामाजिक कार्यकर्ता श्याम शिंदे ने व्यक्त की.