अमरावतीमहाराष्ट्र

1 दिसंबर से सेफला हाईस्कूल में नारायण अग्रवाल स्मृति दिन

स्नेह सम्मेलन व विविध स्पर्धाओं का आयोजन

धामणगांव रेलवे/ दि. 29– धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित सेठ फत्तेलाल लाभचंद हाईस्कूल व कनिष्ठ विद्यालय में 1 से 4 दिसंबर तक संस्था संस्थापक स्व. नारायण अग्रवाल के 54 वें स्मृति दिवस को कृतज्ञता दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस अवसर पर सेफला हाईस्कूल में स्नेह सम्मेलन के साथ विविध स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया है.
स्नेह सम्मेलन के दौरा कबड्डी, वॉलीबॉल, लेग क्रिकेट, छात्राओं के लिए विविध खेल स्पर्धा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे. वहीं स्कूल में जीनियस, रंगोली, पुष्प सज्जा स्पधार्र्, विज्ञान प्रदर्शनी और विविध स्पर्धाओं का वितरण समारोह और अंत में छात्रों के मनोरंजन पर आधारित कार्यक्रम भी होगे. स्नेह सम्मेलन से पहले विद्यालय में भव्य चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में विद्यालय के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग लिया.
चित्रकला स्पर्धा में छात्रों ने अपने पसंदीदा विषयों पर चित्र बनाए. जिसमें पृथ्वी को बचाए, प्रदूषण रोके, वृक्षारोपण, समय का महत्व, मंडला कला, मधुबनी पेंटिंंग, वरली पेंटिंग, मौजेक कला, विविध देवी देवताओं के काल्पनिक चित्र, रेखा चित्र के अलावा भ्रष्टाचार आतंकवाद, आओ पृथ्वी बचाए, आज की राजनीति, बेटी बचाओं जैसे चित्रों का समावेश रहा. कला शिक्षक अजय जिरापुरे ने चित्रकला स्पर्धा को संयोजन करने कार्य किया. स्पर्धा में बनाई गई पेंटिंग को 4 दिनों तक स्कूल में दिखाया जायेगा.्
1 दिसंबर को श्री नारायणजी अग्रवाल स्मृति दिवस कार्यक्रम और सेफला विद्यालय स्नेह सम्मेलन का उदघाटन होगा.् इस अवसर पर चित्र प्रदर्शनी और विविध दिर्घाव जैसे रंगोली, पुष्प सज्जा प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में मोतीसिंह मोहता (अध्यक्ष बरार जनरल एज्युकेशन सोसायटी, अकोला), धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सचिव एड. आशीष राठी, संयुक्त सचिव डॉ. असीत पंसारी एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रकाशचंद्र राठी, प्रदीप लुनावत सहित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

Back to top button