महाराष्ट्रमुख्य समाचार

नारायण राणे हाजीर हों…

केंद्रीय मंत्री के बंगले पर पुलिस ने लगायी नोटीस

* राणे के कर्मचारी ने 10 मिनट में नोटीस फाडी
मुंबई/दि.29– भाजपा विधायक नितेश राणे इस समय एक अपराधिक मामले में पुलिस को वांछित है. ऐसे में पुलिस द्वारा नितेश राणे की सरगर्मी से खोजबीन की जा रही है. इसी के तहत नितेश राणे के पिता तथा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले पर पुलिस द्वारा एक नोटीस चिपकायी गई. जिसमें कहा गया है कि, या तो 24 घंटे के भीतर नितेश राणे को पुलिस थाने में हाजिर किया जाये, या फिर खुद नारायण राणे पुलिस थाने में हाजीर हो.
पुलिस द्वारा बंगले पर नोटीस लगाये जाने के 10 मिनट बाद ही बंगले पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा निकाल फेंका गया. ऐसे में अब पुलिस विभाग एवं केंद्रीय मंत्री राणे द्वारा इस मामले को लेकर क्या कदम उठाया जाता है इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.
बता दें कि, सिंधुदूर्ग जिला अंतर्गत कणकवली पुलिस थाने में हत्या के प्रयास के तहत मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे तथा भाजपा विधायक नितेश राणे को नामजद किया गया है. जिसके बाद नितेश राणे फरार हो गये. अब पुलिस द्वारा उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इसी दौरान गत रोज केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने एक पत्रकार परिषद के दौरान संकेत दिये थे कि, उनके पास नितेश राणे से संबंधित जानकारी है. ऐसे में कणकवली पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को नोटीस जारी करते हुए निर्देशित किया कि, अपराधिक मामले में नामजद व आरोपित नितेश राणे को 24 घंटे के भीतर पुलिस थाने में लाकर पेश किया जाये, या फिर खुद नारायण राणे पुलिस थाने आकर अपनी हाजरी दर्ज करे, या पुलिस के सवालों का जवाब दे.

Back to top button