दो डोज लेने के बाद भी नासिक के जिलाधीश कोविड पॉजीटीव
नासिक/दि.३ – यहां के जिलाधीश सूरज मांढरे की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. जिससे काफी हडकंप मच गया है. क्योेंकि जिलाधीश मांढरे विगत दो-तीन दिनों से लगातार अलग-अलग बैठकों में उपस्थित थे. साथ ही सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि, वे कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके है. इसके बावजूद भी वे कोविड संक्रमण की चपेट में आये.
बता दें कि, विगत डेढ वर्ष से नाशिक जिले में कोविड संक्रमण का कहर जारी है और कोविड संक्रमण की पहली व दूसरी लहर के असर व प्रभाव को कम करने हेतु जिलाधीश मांढरे ने काफी महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी. कोविड संक्रमण की पहली लहर के दौरान हॉटस्पॉट साबित हुए मालेगांव में जिलाधीश मांढरे के मार्गदर्शन में ही जिला व स्वास्थ्य प्रशासन ने बेहतरीन नियोजन करते हुए इस बीमारी के असर को कम किया. वहीं दूसरी लहर के दौरान नासिक शहर व ग्रामीण क्षेत्र हॉटस्पॉट बनने पर सभी मरीजों के लिए समय पर ऑक्सिजन बेड, वेंटिलेटर व रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने में मांढरे की जबर्दस्त भुमिका रही. इसी दौरान नासिक जिले में म्युकर मायकोसिस की बीमारी को प्रतिबंधित करने हेतु ठोस कदम उठाये जाने के चलते मरीजों को इसका भी लाभ हुआ. कुल मिलाकर जिलाधीश मांढरे बेहद सफल्तापूर्वक कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित कर रहे है, लेकिन शनिवार को वे खुद कोविड संक्रमण की चपेट में आ गये. विगत दो दिनों के दौरान जिलाधीश मांढरे ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ समीक्षा बैठक में तथा राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे के साथ हुई स्मार्ट सिटी की बैठक में हाजरी लगाई थी और वे तीन दिन पहले पुणे भी गये थे. इस दौरान किसी संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से वे खुद कोविड संक्रमण की चपेट में आ गये. वहीं इस दौरान उनके संपर्क में कौन-कौन आया है, अब इसकी पडताल की जा रही है.