महाराष्ट्र

‘नाथाभाऊ’ पहुंचे ईडी कार्यालय

 राजनीतिक द्वेष से कार्रवाई करने का लगाया आरोप

मुंबई/दि.8 – भोसरी जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निर्देशालय (ED) द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता एकनाथ खडसे को समन्स जारी किया गया था. जिसके बाद जांच व पूछताछ का सामना करने हेतु ‘नाथाभाऊ’ के रूप में विख्यात एकनाथ खडसे गुरूवार को ईडी के कार्यालय में उपस्थित हुए. साथ ही उन्होंने इस समय मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि, राजनीतिक द्वेष के चलते उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होेंने यह भी कहा कि, क्या कुछ चल रहा है, यह पूरा महाराष्ट्र देख रहा है. इससे पहले उनके खिलाफ पांच बार जांच की जा चुकी है. जिसके बाद एसीबी ने इस मामले में अपने पास कोई सबूत नहीं रहने की रिपोर्ट पेश की है, लेकिन बावजूद इसके अब दुबारा जांच की जा रही है.
बता दें कि, ईडी द्वारा गत रोज खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें विशेष अदालत ने 12 जुलाई तक ईडी की कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. ज्ञात रहे कि, एकनाथ खडसे के फडणवीस सरकार में राजस्व मंत्री रहते समय उनकी पत्नी व दामाद ने भोसरी में एमआयडीसी के लिए संपादित भूखंड को खरीदा था. जिसकी वजह से खडसे को अपने मंत्रीपद से इस्तीफा भी देना पडा था. करीब 40 वर्ष पहले कोलकाता निवासी अब्बास रसूलभाई उकानी की भोसरी में स्थित 21 आर जमीन को एमआयडीसी द्वारा अधिग्रहित किया गया था. जिसे वापिस मिलने हेतु उकानी ने 8 सितंबर 2015 को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. पश्चात उकानी द्वारा 3.1 एकड जमीन खडसे की पत्नी व दामाद को 3 करोड 75 लाख रूपये में बेच दी गई थी, जबकि उस समय इस जमीन का बाजार मूल्य 40 करोड रूपये से अधिक था. जिसे जानबूझकर कम दिखाया गया था. वहीं नये जमीन अधिग्रहण कानून के मूताबिक इस जमीन का मूल्य करीब 80 करोड रूपये हो गया है. ऐसे में आरोप लगाया गया कि, एकनाथ खडसे ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने परिवार को लाभ पहुंचाया है. वहीं तत्कालीन उद्योगमंत्री व शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने भी इस जमीन को एमआयडीसी की मिल्कीयत बताकर खडसे की समस्याएं बढा दी थी. यह मामला अब भी अदालत के सामने विचाराधीन है. वहीं इस बीच खडसे ने भाजपा छोडकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया है और उनका आरोप है कि, भाजपा छोडने के बाद उनके खिलाफ जानबूझकर ईडी की जांच शुरू की गई है और उनके परिवार को इस मामले में फंसाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button