महाराष्ट्र

अमोल कोल्हे के नाथुराम गोडसे को हमारा विरोध नहीं

राकांपा ने स्पष्ट की अपनी भूमिका

मुंबई/दि.21– ‘व्हाय आय किल्ड गांधी’ नामक फिल्म में नाथुराम गोडसे की भुमिका साकार करनेवाले राकांपा सांसद अमोल कोल्हे अब एक नये विवाद में घिर गये है. उनकी यह फिल्म आगामी 30 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होनेवाली है. ऐसे में अब उनसे यह सवाल पूछा जाने लगा है कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से सांसद रहने के बावजूद वे महात्मा गांधी की हत्या करनेवाले नाथुराम गोडसे का समर्थन करनेवाली भूमिका कैसे साकार कर सकते है. वहीं अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा अमोल कोल्हे का समर्थन करते हुए कहा गया है कि, अमोल कोल्हे द्वारा नाथुराम गोडसे की भुमिका साकार किये जाने का पार्टी स्तर पर कोई विरोध नहीं किया जा रहा.
राष्ट्रवादी चित्रपट व सांस्कृतिक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष बाबासाहब पाटील ने इस विषय को लेकर स्पष्ट रूप से अपनी भूमिका रखते हुए कहा है कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस संविधान का सम्मान करनेवाली पार्टी है और संविधान में प्रत्येक को अधिकार प्रदान किये है. ऐसे में यदि एक कलाकार होने के नाते अमोल कोल्हे द्वारा किसी फिल्म में नाथुराम गोडसे की भुमिका साकार की जाती है, तो यह उनका व्यक्तिगत अधिकार है और उसे लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है. अमोल कोल्हे कला क्षेत्र से वास्ता रखते है और उसी के अनुसार वे अलग-अलग भुमिकाएं साकार करते है. लेकिन उनके विचार राकांपा की वैचारिक भूमिका के प्रति समर्पित है. इसे लेकर हमारे मन में कोई संदेह नहीं है. इसके साथ ही पाटील ने यह भी कहा कि, शरद पोंक्षे द्वारा नाथुराम गोडसे के विचारों का प्रचार करने हेतु गोडसे की भुमिका साकार की जाती है, किंतु कोल्हे ने कलाकार के तौर पर कला क्षेत्र के प्रति अपने समर्थन के तहत यह भुमिका साकार की है. वहीं दूसरी ओर राकांपा नेता व राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने अमोल कोल्हे द्वारा नाथुराम गोडसे की भुमिका साकार किये जाने का विरोध करते हुए कहा कि, यद्यपि कोल्हे ने कलाकार के तौर पर यह भुमिका साकार की है, किंतु इसके जरिये गोडसे के कृत्य और गांधी हत्या के समर्थन का प्रयास किया गया है. जिसका कतई समर्थन नहीं किया जा सकता.

Related Articles

Back to top button