अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करीना थापा का सत्कार

भारत गैस एजेंसी ने किया महिला दिवस पर सम्मानित

अमरावती/दि.13-स्थानीय जय अंबा अपार्टमेंट में सिलेंडर के विस्फोट के बाद लगी आग से अपनी जान की परवाह किए बगैर परिसर वासियों की जान बचानेवाली और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्बारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करीना थापा का भारत गैस एजेंसी द्बारा सत्कार किया गया.
करीना थापा के पिता अशोक थापा सुरक्षा रक्षक के पद पर कार्यरत है. करीना वर्तमान में 12 वीं कक्षा की छात्रा है. करीना ने अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग स्पर्धा में स्वर्णपदक भी जीता है. विश्व महिला दिवस पर करीना थापा व उसके पिता अशोक थापा का भारत गैस की ओर से देशमुख गैस एजेंसी के संचालक संजय देशमुख तथा भांबुरकर गैस के संचालक किशोर भांबुरकर के हाथों पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया गया.

 

 

Back to top button