मुंबई /दि.४ – वरीष्ठ राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के आयोजन करने का मौका इस बार महाराष्ट्र को मिल सकता है. इस संबंध में एक प्रस्ताव भारतीय हौसी कबड्डी महासंघ की ओर से दिया गया है. यह जानकारी महाराष्ट्र राज्य कबड्डी महासंघ के सरकार्यवाहक एड. आस्वाद पाटील ने दी.
आगामी 9 जनवरी को भारतीय कबड्डी महासंघ की ऑनलाइन कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी. इस सभा में पाटील और कार्यकारिणी सदस्य सचिन भोसले महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसी पृष्ठभूमि पर महाराष्ट्र को राष्ट्रीय स्पर्धा के आयोजन को लेकर भारतीय महासंघ के पदाधिकारियों की ओर से पूछताछ की जा रही है. पाटील ने बताया कि, वर्ष 2019 में महाराष्ट्र में रोहा में राष्ट्रीय स्पर्धा का सफलतम आयोजन कर दिखाएंगा, लेकिन इस बार राज्य में कोरोना को लेकर लडाई चल रही है. इसलिए पुरस्कार को लेकर बताना संभव नहीं है. इसके अलावा रेलवे का सफर और होटल आवास की दृष्टि से सुविधाजनक हो, इसलिए मुंबई-पुणे में ही आयोजन किया जा सकता है. ग्रामीण इलाकों में इसका आयोजन करना कठीन साबित होगा. इसे लेकर योग्य निर्णय लिया जाएगा. महाराष्ट्र में जैसी स्पर्धा होनी चाहिए वैसा ही आयोजन किया जाएगा. महाराष्ट्र को राष्ट्रीय स्पर्धा का बहुमान मिलने के लिए मुंबई उपनगर और ठाणे जिला संगठनों ने आयोजन के लिए उत्सुकता दिखाई है. इसी तरह वरिष्ठ, युवा और किशोर इन तीनों गटों के लिए राज्य में स्पर्धा के आयोजन के लिए तैयारी दिखाई है.