अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में 3 मार्च से राष्ट्रीय पल्स पोलियो मुहिम

डेढ लाख से अधिक बालकों को पिलाई जाएगी खुराक

* 2009 बूथ की व्यवस्था
अमरावती/दि.1-जिले में रविवार 3 मार्च को पल्स पोलियो टीकाकरण मुहिम चलाई जाएगी. राष्ट्रीय पल्स पोलिओ टीकाकरण मुहिम अंतर्गत जिले के शून्य से पांच आयुगट के 1 लाख 71 हजार 126 बालकों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी. इस मुहिम के लिए 2009 बूथ की व्यवस्था की गई है. ग्रामीण क्षेत्र में 156 तथा शहरी क्षेत्र में 62 ट्रान्झिट टीम, 218 मोबाइल टीम रहेंगी. 3 मार्च को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मुहिम शुरु रहेगी. इस मुहिम दौरान किसी कारणवश जो बालक पोलियो की खुराक से वंचित रहेंगे, उन बालकों को ग्रामीण क्षेत्र में 4 से 7 और शहर क्षेत्र में 4 से 10 मार्च इस समयावधि में आयपीपीआय अंतर्गत गृहभेंट, मोबाइल टीम, ट्रान्झिट टीम, नाइट टीम द्वारा पोलियो की खुराक दी जाएगी. पल्स पोलियो मुहिम अंतर्गत लाभार्थी बालकों को पोलियो की खुराक देने का आह्वान सीईओ संजीता मोहपात्रा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेश आसोले ने किया है.
4889 कर्मचारियों की नियुक्ति
पल्स पोलियो मुहिम के लिए 4 हजार 889 कर्मचारी नियुक्त किए है. मुहिम में अंडर-5 आयुगट के सभी बालकों को पोलियो की मात्रा देने का लक्ष्य तय किया है. पोलियो मुहिम टीकाकरण का नियोजन स्वास्थ्य विभाग ने किया है.

Related Articles

Back to top button