अमरावतीमहाराष्ट्र

एडिफाय स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर किया गया आयोजन

अमरावती/दि.02– एडिफाय स्कूल में विगत 29 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न तरह के मॉडल तथा चार्ट बना कर उपस्थितों का ध्यानाकर्षित किया. प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. जैकब दास ने रिबन काट कर व प्रसिध्द वैज्ञानिक डॉ. सी.वी.रमन के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया. प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान से होने वाले लाभो से परिचित कराना था.
विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर महान वैज्ञानिक डॉ. सी.वी. रमन के चित्र पर अंकिता कपाडिया, संगीता गावंडे, ईशान कपाडिया तथा भारत मोंढे ने माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. 29 फरवरी को विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी अभ्यासक्रम से संबंधित विषयों को लेकर आयोजित की गई. जिसमें कक्षा 4थी से कक्षा 9वीं के 90 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में डीशपर्शन ऑफ लाईट, एक्स्के्रट सिस्टम, एंड वालकेनिक येरेप्सन, ह्यूमन आई एंड डिफेक्ट्स, लाईट सेंसर, हाईड्रो इलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट्स, वाटर फिल्टरेसन, स्टेमेटा, वाटर कन्जर्वेशन फ्रिक्सन, इलेक्ट्रिक सर्किट, रेन वाटर हारवेस्टिंग, आधुनिक टेक्नोलॉजी, वॉटर डिस्पेंसर मैन्यूमेंट्स, डिफ्रेंट्स फार्म ऑफ एनर्जी, कम्युनिकेबल एंड नॉन कम्युनिकेबल डिसीज तथा अपशिष्ट प्रबंधन के साथ साथ सिंचाई में उपयोगी जानकारी प्रदान कर विभिन्न विषयों पर मॉडल तथा चार्ट के साथ ही प्रत्यक्ष नमुने भी रखे गए थे. विद्यार्थियों व्दारा प्रस्तुत मॉडल व चार्ट के आविष्कार को देखकर सभी उपस्थितों में खुशी व आश्चर्य का निर्माण हुआ. प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए तृष्णा राठी, ममता दादलानी, अंकिता कपाडिया, सोनाली धोटे, अक्षय बोंद्रे, दुर्गा लक्ष्मी, श्रीरंग वानखडे, आनंद उइके, भारत मोंढे तथा एडमिड टीम, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा एडिफाय परिवार के सदस्यों ने अथक प्रयास किया. इस अवस पर देवी एज्युकेश सोसायटी के चेयरमैन पूरणलाल हबलानी, डायरेक्टर शिवारामा कृष्णा, डायरेक्टर पल्लवी चकिलाला, डायरेक्टर रवि इंगले ने प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button