महाराष्ट्र

नागपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का सम्मेलन

विधायक सुलभा खोडके की जीत पर अजीत पवार ने की प्रशंसा

नागपुर /दि. 16– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व में महायुति सरकार के मंत्रिमंडल की शपथविधि समारोह के पूर्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागृह में किया गया था. सम्मेलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सुलभा खोडके की जीत पर और विदर्भ में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यो को लेकर प्रशंसा की.
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि, सभी कार्यकर्ताओं ने कडी मेहनत कर विदर्भ में राष्ट्रवादी कांग्रेस को जोरदार सफलता दिलाई है. अमरावती की सीट मुश्कील में थी. कारण यहां मायनारिटी संख्या अधिक है और कुछ लोगों ने बगावत भी की. किंतु आखिरकार कार्यकर्ताओं की कडी मेहनत से यहां जीत हासिल की गई. हर समय वहां के कार्यकर्ता चाहे यश खोडके हो या अन्य सहकारी मुझे कहते थे कि, दादा हम यह सीट निकालकर दिखाएंगे और उन्होंने कर दिखाया. यह गौरव की बात है, सम्मेलन में मंच पर विधायक सुलभा खोडके ने हाथ जोडकर आभार व्यक्त किया. सम्मेलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सांसद प्रफुल पटेल, प्रदेशाध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे, वरिष्ठ नेता दिलीपराव वलसे पाटिल सहित सभी नवनिर्वाचित विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा सभी आघाडीयों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button