अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट की बैठक

इच्छुक उम्मीदवारों को लेकर की चर्चा

दर्यापुर/दि.12– दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के इच्छुक उम्मीदवारों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट के युवा नेता सलील देशमुख व राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट के जिलाध्यक्ष प्रदीप राउत द्बारा बैठक का आयोजन प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में पूर्व न्यायाधीश तथा दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र से इच्छुक उम्मीदवार एड. जगदीश विल्हेकर के निवासस्थान पर किया गया था.
बैठक में सेवादल अध्यक्ष किशोर बरडे, जिला प्रवक्ता एड संजय भुले, सुनील कीर्तकार,तहसील अध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशील गावंडे, जिला महासचिव अनंत राउत, पूर्व शिक्षण सभापति अमोल गहरवाल, शहराध्यक्ष बाबू भाई, भातकुली तहसील अध्यक्ष सईद भाई, विद्यार्थी जिलाध्यक्ष शिवराज वाकोडे, रमेश हिंगणकर, किरण अरबट, कपिल पोेटे, दत्तकिशोर विल्हेकर, अनिल विल्हेकर उपस्थित थे.

Back to top button