अमरावतीमहाराष्ट्र

कल राष्ट्रवादी की कलश यात्रा का अमरावती विभाग में आगमन

विधायक संजय खोडके ने दी जानकारी

अमरावती /दि.28– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य में मंगल कलश यात्रा की शुरुआत की गई है. जिसमें राज्यभर के महापुरुषों के स्थल की मिट्टी व पानी कलश में एकत्रित किया जाएगा. कल 29 अप्रैल को कलश यात्रा का आगमन अमरावती विभाग में होगा. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की महासमाधि मोझरी से सिंदखेड राजा मां साहेब जिजाऊ का स्मारक ऐसा दो दिवसीय दौरा यात्रा का रहेगा, ऐसी जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अमरावती के विभागीय समन्वयक विधायक संजय खोडके ने दी.
राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की संकल्पना से महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का जतन, सभ्यता, संस्कृति व परंपरा का दर्शन तथा गढ-किलो का संवर्धन व महापुरुषों की गौरवशाली परंपरा को आगे बढाने के उद्देश्य से मंगल कलश यात्रा राज्यभर में भ्रमण कर रही है. कलश यात्रा के स्वागत हेतु 26 अप्रैल को बैठक ली गई. बैठक में विधायक सुलभा खोडके, विधायक अमोल मिटकरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष तथा प्रमुख नेता उपस्थित थे.
बैठक में विधायक संजय खोडके ने कहा कि, 29 अप्रैल को सुबह 9 बजे कलश यात्रा गुरुकुंज मोझरी में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की महासमाधि स्थल पर पहुचेगी. यहां पूजन व प्रार्थना की जाएगी. गाविलगढ किला, जैन तीर्थस्थल मुक्तगिरी, संत श्री गुलाबराव महाराज जन्मस्थल माधान, महानुभाव पंथ की काशी श्रीक्षेत्र रिद्धपुर, गाडगेबाबा का निर्वाण स्थल वलगांव, विदर्भ कन्या रुक्मिनी देवी का मयका कौंडण्यपुर आदि स्थलो से एकत्रित पवित्र मिट्टी व नदी का जल कलश यात्रा में एकत्रित किया जाएगा. उसके बाद कलश यात्रा अमरावती की और रवाना होगी. सुबह 10.30 बजे गाडगे नगर स्थित संत गाडगेबाबा महाराज समाधि स्थल पर कलश यात्रा का जंगी स्वागत किया जाएगा. वहां से कलश यात्रा डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहेब देशमुख के जन्मस्थल पापल गांव की ओर रवाना होगी.

Back to top button