मुंबई/दि.13′- राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक इस समय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कस्टडी में है और उनकी न्यायिक हिरासत को 20 मई तक बढाया गया है. ऐसे में नवाब मलिक विगत लंबे समय से लगातार मुश्किलों में घिरे हुए दिखाई दे रहे है. लेकिन अब मुंबई की सत्र अदालत द्वारा नवाब मलिक को राहत देते हुए निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाने की अनुमति दी गई है. जिसके बाद जानकारी सामने आयी है कि, अब नवाब मलिक द्वारा मुंबई के कुर्ला परिसर स्थित निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाया जायेगा और इलाज के दौरान परिवार के एक व्यक्ति को ही नवाब मलिक के साथ उपस्थित रहने की छूट कोर्ट द्वारा दी गई है.
बता दें कि, कुख्यात माफिया सरगना दाउद इब्राहीम से संबंधित मनी लॉन्ड्रींग के मामले में सहभाग रहने के चलते राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री तथा राकांपा नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उन्हेंं विगत लंबे समय से अदालत के आदेश से ईडी की कस्टडी में रखा गया है. वहीं इस समय मंत्री नवाब मलिक आठ दिन की न्यायिक हिरासत के तहत जेल में है और अब न्यायालय द्वारा उन्हें निजी अस्पताल में भरती होकर अपना इलाज करवाने की थोडी राहत मिल गई है.