महाराष्ट्रमुख्य समाचार

नवाब मलिक की एमसीआर अवधि बढी

22 अप्रैल तक रहेंगे जेल में

मुंबई/दि.18– अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम के साथ आर्थिक व्यवहार रखने और मनी लॉन्ड्रींग के मामलों में लिप्त रहने के चलते प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा हिरासत में लिये गये राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक की दिक्कतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. आज नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी. ऐसे में उन्हें मुंबई की विशेष पीएमएलए कोर्ट में हाजिर किया गया. जहां पर अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को चार दिन के लिए बढा दिया. ऐसे में अब नवाब मलिक को आगामी 22 अप्रैल तक ऑर्थर रोड जेल में ही रहना होगा. ऐसे में कोर्ट के फैसले को नवाब मलिक के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर नवाब मलिक ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए दावा किया है कि, उन्हें गैरकानूनी रूप से गिरफ्तार किया गया है. अत: उनके खिलाफ मामले को खारिज करते हुए उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाये. इस याचिका पर जल्द ही सुनवाई होनेवाली है.

Related Articles

Back to top button